WhatsApp user के लिए बड़ी खुशखबरी(New feature)





Whatsapp के नए अपडेट वर्जन में एक नया फ्यूचर अपडेट हुआ है जोकि बहुत फायदेमंद बताया जा रहा है इस फ्यूचर का नाम (expiring messages) है

WhatsApp new features
इस फ्यूचर का काम यह है कि यदि आपके द्वारा अगर कोई मैसेज भेजा जाता है तो आप उस मैसेज को अपने टाइम के हिसाब से ऑटोमेटिक डिलीट कर सकते हैं।
यानी आप जो मैसेज भेजते हैं उस मैसेज का टाइम सेट करके आप जिसे भी मैसेज भेजते हैं उसके फोन से ऑटोमेटिक गायब कर सकते हैं।
व्हाट्सएप इस फ्यूचर पर काफी टेस्ट कर कर अपडेट क्या है व्हाट्सएप काफी समय से इस फीचर पर काम कर रही थी आने वाले टाइम में भी व्हाट्सएप कुछ नए फीचर अपडेट कर सकता है (expiring messages) नाम के इस फ्यूचर की टाइम लिमिट 1 मिनट से 1 साल तक रख सकते हैं यह फ्यूचर काफी कारगर साबित होगा वैसे तो यह फीचर पहले भी था लेकिन इस फ्यूचर को केवल ग्रुप में ही यूज़ किया जाता था बोबी सिर्फ एडमिन द्वारा अब इस फीचर को हर कोई यूज़ कर सकता है इस फ्यूचर का अलग ही ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करने पर एक नई विंडो ओपन होगी उस विंडो में आप अपने अकॉर्डिंग टाइम सेट कर सकते हैं। 

WhatsApp new feature

इसके अलावा व्हाट्सएप एक और नए फीचर पर काम कर रही है जिसका नाम है (multiple device support)

इस फीचर के जरिए यूजर्स अपने अकाउंट को मल्टीपल डिवाइस में यूज कर।

Previous
Next Post »

Please comment here👇
ConversionConversion EmoticonEmoticon